Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार क्लासेज बालोतरा की छठी वर्षगांठ पर आयोजित हुआ मोटिवेशनल सेमिनार

बालोतरा
शहर के अम्बेडकर टाउन हॉल में आधार क्लासेज की छठी वर्षगांठ पर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। आधार क्लासेज बालोतरा के निदशक हेमन्त चौधरी ने बताया कि सेमिनार में इस संस्थान से तैयारी कर विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित विद्यार्थीयों, पूर्व व अध्ययनरत विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
हिन्दी विशेषज्ञ व मार्गदर्शक हेमन्त सोनी ने विद्यार्थीयों को सिलेबस के अनुसार क्वालिटी स्टडी करने के लिए प्रेरित किया। कवि दमन त्रिपाठी ने युवाओं को अपनी ऊर्जा व जोश को सही दिशा में उपयोग लेने का आह्वान किया। मार्गदर्शक सुरेन्द्र सारण ने प्रसिद्ध धावक मिल्खासिंह का उदाहरण देते हुए लक्ष्य केंद्रित प्रयास करने, पृथ्वीराज जाणी ने तनावमुक्त रहकर अध्ययन करने एवं मनोविज्ञान के विद्वान संदीप शर्मा ने असफलताओं से विचलित न होकर पूर्ण समर्पण से पढऩे का आह्वान किया। अंग्रेजी के विद्वान कमल शर्मा व इतिहास के सर ने भी विद्यार्थीयों को अपने विचारों से प्रेरित किया।
समारोह में कवि दमन त्रिपाठी ने अपने ओजस्वी कविता पाठ एवं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सुदर्शन जुगतावत, कमलेश पटेल, अनिल शर्मा, देवीलाल व गजेन्द्र कुमार सहित लोग मौजूद रहे। सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने मंच संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ