Ticker

6/recent/ticker-posts

स्पाइस जेट की नौकरी छोड़ बने सरपंच, अब कोरोना संकट काल में गांव के बन गए हीरो

बालोतरा
कनाना के युवा सरपंच चैन करण राठौड़ ने गांव में बनाया कंट्रोल रूम, पूरे गांव का करवाया सेनेटाइज, गांव में बनाया सेनेटाइज चैंबर
क्षेत्र के कनाना के युवा सरपंच की सराहनीय पहल व सजगता से आज गांव का हर व्यक्ति सुरक्षित है। वही उनके कार्य की हर कोई प्रषंसा कर रहा है। पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया और गांव के गरीब व असहाय लोगों को कोरोना के कारण लगे लाॅक डाउन से प्रभावित नही होने दे रहे है। सभी सेवा में निरंतर कार्य करते हुए राषन सामग्री सहित अन्य समस्याओं का बखुबी समाधान कर रहे है।
कोरोना के कारण जहां देश में लाॅक डाउन के माध्यम से लोगों को ओर संक्रमण होने से बचाया जा रहा है। वही उस लाॅक डाउन के कारण कई लोग प्रभावित हो रहे है। लेकिन इन सब के बीच कुछ जगह पर सराहनीय स्थानीय नेतृत्व के कारण लोगो को समस्या नही हो रही है। ऐसा ही उदाहरण कनाना गांव के युवा सरपंच चैन करण राठौड़ का है। सरपंच राठौड़ शिक्षित सरपंच है। उन्होंने समस्या को भांपते हुए गांव की सुरक्षा व सुविधा को लेकर योजना बनाई। गांव में कंट्रोल रूम बनाकर के प्रशासन के साथ मिलकर के कार्य शुरू किया। वही गांव को कोरोना के संकट से बचाया रखा। और गांव में गरीब व असहाय लोगो के लिए राशन की सुविधा बनाए हुए है।
जरूरतमंदों के घर घर पहूंचा रहे राशन, पांच सौ राशन किट वितरित
गांव में कोरोना के कारण प्रभावित हो रहे लोग तक सरपंच राठौड़ ने अपनी टीम बनाकर के हर जरूरतमंद परिवार तक राषन सामग्री पहूंचा रहे है। ऐसे में उन्होंने अभी तक पांच सौ राशन के किट बांट दिए है। वही उनका एक हजार राषन के किट बांटने का लक्ष्य रखा हुआ है। कोरोना वाॅलेंटियर्स को समय समय पर प्रोत्साहन दिया जा रहा है। गांव में युवा सरपंच राठौड़ गांव में कर परिवार से मिलकर के उनकी समस्याओं को सुन रहे है। वही उनका समाधान करने का कार्य कर रहे है।
गांव में बनाया कंट्रोल रूम, गांव में बनाया सेनेटाइज चैंबर
गांव में पंचायत कार्यालय को नियमित रूप से खुला रख कर के वहा कंट्रोल रूम के रूप में उपयोग किया जा रहा है। गांव की हर समस्या पर मंथन कर के समाधान खोजा जा रहा। गांव में एक सेनेटाइज चैंबर केन्द्रीय कृशि मंत्री चैधरी के सहयोग से लगाकर के गांव को सुरक्षित रखा जा रहा है। वही अभी तक 13 सौ मास्क बांटे है। गांव में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति सेनेटाइज किया जाता है। वही जांच व कोरेंटाइज करने की पूरी सुविधा व व्यवस्था की गई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार का कोई मामला देखने को नही मिला। गांव में युवा कोरोना वाॅलेंटियर्स दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे है। दुकानों को पाबंद कर के ज्यादा भाव में सामग्री नही बेचने कहा जा रहा है।
स्पाईस जेट की नौकरी छोड़ आए गांव, समाज सेवा लगे है युवा सरपंच राठौड़
युवा सरपंच चैन करण राठौड़ इससे पूर्व स्पाइट जेट में सेवाएं दे रहे थे। लेकिन समाज सेवा के लिए हर समय अपने आप को समर्पित करने का भाव मन में होने के कारण स्पाइस जेट की जाॅब छोड़कर के गांव आये। वही गांव में सामाजिक सेवा में अपने आप को लगा दिया। हाल में सरपंच चुनाव के दौरान गांव के मतदाताओं ने उनकों नई जिम्मेदारी दी। उनको सरपंच पद के रूप में चुन कर सेवा का मौका दिया। वही अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभाते हुए वे सब के चहते बन गए। आज कोरोना संकट काल में अपनी सेवाएं, नेतृत्व व समर्पण से गांव को नई पहचान दे रहे है। 

जिम्मेदारी निभा रहा हूं
गांव के बंधुओं ने मुझे जो सेवा की जिम्मेदारी दी है। मेरी कोषिष है कि अपनी उस जिम्मेदारी को पूरे समर्पण भाव के साथ निभाकर गांव को सुविधायुक्त व सुरक्षित रखूं। इस कार्य में सभी का सहयोग मिल रहा है। 
- चैन करण राठौड़, सरपंच कनाना गांव


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ