बालोतरा . अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा ने जैनों के प्रमुख पर्व पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन अभिनव सामायिक का आयोजन किया। तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 350 शाखाएं पूरे देश में प्रतिवर्ष पर्युषण महापर्व के दौरान अभिनव सामायिक का आयोजन करवाती है।
साध्वी श्री मंजुयशा जी ने बताया कि जैन धर्म मे सामायिक का विशेष महत्व माना जाता है। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है। सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्यो का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। सामायिक व्यक्ति को राग-द्वेषं, क्रोध, मान और माया से दूर करने की मशीन है सामायिक से सिंचित कर्मों को हल्का किया जा सकता है।
तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल ने बताया कि समाज में आध्यात्मिक विकास हेतु तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगितअनुसार हमारी संस्था प्रतिवर्ष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन करती है। संयोजक अरिहन्त चैपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के सभी संस्थाओं के पदाधिकारी और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उपसंयोजक अमित सालेचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 800 सामायिक हुई।
1 टिप्पणियाँ
ॐ अर्हम
जवाब देंहटाएं