Ticker

6/recent/ticker-posts

बजरी राॅयल्टी की तय दरों से अधिक वसुलने के विरोध में 25 सितंबर को बालोतरा में सर्व समाज की ओर से महापड़ाव

 
प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर के प्रतिनिधि मंडल ने महापड़ाव को लेकर के दी जानकारी

बालोतरा

ठेकेदार ने मनमानी से नियम विरुद्ध बजरी की दरें बढ़ा दी है। जिसको लेकर के आमजन में भारी रोष है। वही सरकार के राजस्व में भारी नुकसान हो रहा है। मनमाने तरीके से ठेकेदार लोगों से रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। राज्य सरकार तुरंत प्रभाव से इस विषय में हस्तक्षेप करके मनमाने तरीके से रोयल्टी वसूलने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करें। और आमजन को राहत प्रदान करें। यह बात रविवार को बालोतरा शहर के नया बस स्टैंड स्थित मालाणी होटल में सर्व समाज प्रतिनिधि मंडल की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए समाजसेवी व युवा नेता थान सिंह डोली ने कही। वही डोली ने कहा कि सरकार की ओर से तय रेट 38 रुपए प्रति टन है जबकि ठेकेदार मनमाने तरीके से 550 रुपए प्रति टन रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है। इस प्रकार से मनमाने तरीके से बढ़ा चढ़ा कर रॉयल्टी को वसूलना कानूनन जुर्म है। ऐसे में गरीब व आमजन प्रभावित हो रहा है। आमजन को राहत पहुंचाने के लिए सर्व समाज की ओर से 25 सितंबर को बालोतरा के शहीद भगत सिंह सभा स्थल पर महापड़ाव रखा गया है। इस महापड़ाव में आमजन की ओर से ठेकेदार की मनमानी का भारी विरोध किया जाएगा और सरकार तक गरीब मजदूर की आवाज को पहुंचाने का काम करेंगे। अगर सरकार फिर भी कोई एक्शन लेने में पीछे रह जाती है तो आगे भारी आंदोलन करने जैसी योजना भी महापड़ाव के समय बन सकती हैं। इस दौरान समाजसेवी व आकड़ली बक्शी राम सरपंच रईस दान चारण ने कहा कि ठेकेदार मनमाने तरीके से अवैध रूप से बजरी का भारी स्टॉक भी कर रहा है। इस प्रकार से अगर काम चलता रहा तो आने वाले समय में बजरी बहुत ही उच्च दाम पर बेची जाएगी। सीमेंट के कट्टे के रूप में बजरी का विक्रय किया जाएगा जो लोगों के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदायक सिद्ध होगा। ठेकेदारी की मनमानी के आगे हर कोई परेशान है राज्य सरकार इस विषय में कठोर से कठोर कदम उठा कर के कार्रवाई करें। समाज सेवी व जिला परिषद सदस्य उम्मेदा राम बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बजरी के मामले में मनमाने तरीके से वसूली जाने वाली रोयल्टी के पीछे जो लोग हैं उनका नेटवर्क उच्च स्तर तक है। ऐसे में सरकार को कार्रवाई करके उनके पीछे किन लोगों का हाथ है यह सब के सामने लाना चाहिए। सरकार की तय रेट अनुसार ही रॉयल्टी को वसुली हो होनी चाहिए उससे अधिक ठेकेदार वसुल रहा है जो कानूनन जुर्म है। 

समाजसेवी श्याम डांगी ने इस दौरान कहा कि ठेकेदार की मनमानी से बजरी के भाव बढ़ गए हैं इससे गरीब पिछड़े दलित लोग प्रभावित हो रहे हैं। उनकी रोजी-रोटी का सहारा प्रभावित होने से बेरोजगार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना या अन्य सरकारी योजनाओं के तहत बनने वाले उनके मकान भारी बजरी की बढ़ी दरों से प्रभावित हो रहे हैं। गरीब के लिए मकान बनाना अब सपना ही बनकर रह गया है क्योंकि बजरी के दाम बढ़ा चढ़ा कर के ठेकेदार की ओर से अवैध रूप से मनमाने तरीके से रॉयल्टी वसूली जा रही है। ऐसे में सरकार को तुरंत कार्रवाई करते हुए गरीब पिछड़े दलित लोगों को सहारा प्रदान करें। मनमाने तरीके से सरकार की तय दरों से अधिक रॉयल्टी वसूलने वाले ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके आमजन को राहत प्रदान करें। इस दौरान हुक्मेश राठौड़ ने कहा कि सभी मीडिया के बंधुओं का आभार, आम जन की आवाज उठाने में आप लोगों का अच्छा सहयोग रहता है। बजरी की बढ़ी दरों से गरीब पिछड़े लोग प्रभावित हो रहे हैं उनका रोजी-रोटी का सहारा भी प्रभावित हो रहा है आमजन के लिए मकान बनाना महंगा हो रहा है ऐसे में मीडिया बंधु आमजन और गरीब की आवाज को बुलंद करें और सरकार तक जायज मांग को पहुंचा करके लोगों को राहत प्रदान करें। आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाटोदी सरपंच संघ अध्यक्ष अयूब खान, घमंडाराम, सज्जन सिंह, नारायण सिंह मालानी सहित मीडिया के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ