सवाईसिंह राजपुरोहित
कल्याणपुर।
कल्याणपुर क्षेत्र के आदर्श विद्या मंदिर में शुक्रवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगसीरसिंह कृषि अधिकारी अध्यक्षता जयरूपराम पटेल व मुख्य अतिथि अमृतलाल दैया प्रांत मंत्री विद्या भारती जोधपुर रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीदैया ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षा से समाज वह राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना का उत्थान संभव है बालक के सर्वांगीण विकास में माता पिता का अहम योगदान है धन्यवाद ज्ञापन लुण्चंद बागरेचा ने व मंच संचालन सवाईसिंह राजपुरोहित ने किया।
0 टिप्पणियाँ