Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान शिविर का किया बैनर विमोचन

 

बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत के जन्मदिन पर रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत व इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि रक्तदान महादान है जो हमेशा मानवता के नाते सरानीय कार्य है।वहीं यातायात नियमों के बारे में जानकारी अवगत करवाई। गहलोत ने बताया कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट,सीट बेल्ट,लाइंसेंस व सुनिश्चित स्पीड में बिना किसी नशा किये।गाडी चलावें।

टीम सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया कि 14 अगस्त को होने वाले रक्तदान शिविर में युवा साथी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और 21 युवाओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा ।जिसमे 21 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया।रक्तदान करने वाले युवाओं को रक्तदाता सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।कार्यक्रम 14 अगस्त सुबह 9से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

बेनर विमोचन कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान,मीडिया प्रभारी नरपतसिंह उमरलाई, वीर सिंह सूर्या रेसोरेन्ट,बालू दवे,पंकज डाभी,विक्रम सिंह चारण, जोगा राम डाँगी,महेंद्र परिहार, सुरेश बारूपाल,भटराज जोगसन,राजेश जीनगर युवा नेता,भगत सिंह जुगतावत,राजुराम गोल आदि सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ