Ticker

6/recent/ticker-posts

कपड़ा मजदूर यूनियन की बालोतरा में महारैली, उमडा जनसैलाब

 

-  मजदूर यूनियन ने रैली निकाल विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, दिया अल्टीमेट

बालोतरा

शहर के उपखंड कार्यालय में सोमवार को कड़प पेंडिंग व कपड़ मजदूर यूनियन बालोतरा जसोल की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पिछले 8 दिनों से यूनियन के सदस्य मजदूर थान सिंह डोली के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे है। सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की मजदूरों के हक के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी साथ खड़ी है अगर मजदूर भइयो की मांग नही मानी गयी तो हम और बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान उमेदाराम बेनीवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष थानसिंह डोली ने मजदूरों की और संबोधित कहा कि यह मजदूरों के आजादी की लडाई का आगाज है। 

धरने के बाद महा रैली रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते है मजदूर एकता जिंदाबाद के नारों के साथ उपखंड अधिकारी के कार्यालय पहुंची और ज्ञापन सौपा। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि कल शाम तक अगर वार्ता नही बनी तो बुधवार को सम्पूर्ण बालोतरा के फेक्ट्रियों की तालाबन्दी करेंगंे और उसके लिए प्रशासन की जिमेदारी होगी। साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, और सम्पूर्ण मजदूर यूनियन का सहयोग रहा।

मजदूर यूनियन ने ज्ञापन में ये रखी मांगे

बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की लंबे समय से मांग हैं कि उनकी मजदूरी में विभिन्न तरह के अलग-अलग वर्गों में बढ़ोतरी की जाए। सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया। यूनियन के अध्यक्ष थानसिंह डोली ने बताया कि कपड़ा मजदूर यूनियन बालोतरा जसोल की ओर से मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर के कि पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन उस पर कोई विशेष चर्चा और मांगों को मारने को लेकर के उद्यमियों की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। सोमवार को धरना प्रदर्षन के 9 वें दिन हजारो की तादाद में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर के उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले 4 वर्षों से चल रही मजदूरी दरों में अब मात्र 7 रू प्रति थान बढ़ाएं। थान की स्थाई लंबाई की जाए जो कि वर्तमान में 140, 150, 165 मीटर तक के कट आ रहे हैं जिसको 120 मीअर की लंबाई में किया जाए। यदि स्थान की लंबाई में बढ़ोतरी हो तो मजबूरी में भी 120 मीटर की लंबाई के बाद प्रति मीटर 20 पैसे बढ़ोतरी कर दी जाए। वही ज्ञापन में बताया कि सभी इकाइयों में मजदूरों के रहने खाने पीने की व्यवस्था की जाए। कार्य करने के दौरान मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाए तथा इलाज के लिए अलग से आर्थिक सहायता दी जाए। रंगीन व सफेद थानों की सुखाई उत्तर आई के लिए मजदूरों को वर्तमान में केवल मात्र 9 रू प्रति थान दिए जा रहे हैं जिसकी एवज में 120 मीटर थान के लिए 115 रू प्रति स्थान मजदूरी दी जाए। प्रत्येक फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों को पीएफ और ईएसआई कार्ड बनाया जाए ताकि मजदूरों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

मांगे नही मानी तो करेंगे जेल भरो आंदोलन

महा रैली को संबोधित करते हुए मजदूर यूनियन के अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि मजदूरों के आजादी की लडाई का आगाज बताया और हजारो की संख्या मे उमड़े जनसेलाब को मजदूरों के आजादी की लडाई कितनी भी लंबी हो हम लड़ेंगें। वही कहा कि मजदूर यूनियन पहली बार सभी एक साथ समर्थन मे आये यह भी बड़ी बात है उम्मेदाराम बेनिवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बालोतरा के मजदूरों की हालत बहुत खराब है अगर मांगे नही मानी गयी तो जेल भरो आंदोलन करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ