Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना संकटकाल में सभी का सहयोग सराहनीय - विधायक प्रजापत

बालोतरा
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्याणपुर के सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति कल्याणपुर की सभी ग्राम पंचायत के सरंपचों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। वही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा क्षेत्र में जनसमस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु विचार विमर्श किया। एवं मौके पर ही सम्बधित विभागाधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दियें। 
विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार ने बताया कि विधायक प्रजापत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में कोविड-19 के संकट काल में जिस प्रकार देशवासियों ने जो भाईचारा एवं मानवसेवा के भाव से जरूरतमन्दों एवं गरीबों की जो सेवा की हैं, वो अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय हैं। मेरे क्षेत्र में अलग-अलग विचारधारा, धर्म, पंथ एवं वर्ग के लोगों ने एक होकर विधानसभा में जो सेवा कार्य किया हैं, उन सभी जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकत्र्ताओं, समाजसेवियों एवं सरकारी तन्त्र का आभारी हूॅं। विधायक ने सभी नवनिर्वाचित सरपचों केा स्वागत करते हुए जनसेवा की भावना से कार्य करने एवं क्षेत्रीय विकास में सहयोग करने की अपील की। तथा आश्वस्त किया कि मैं बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग एवं क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए तत्पर हूं। विधायक ने कहां की गरीब एवं वंचित मेरी प्राथमिकता हैं। विधायक ने पंचायतिराज के अधिकारियों वं कार्मिकों केा प्रधानमन्त्री आवास योजना के हकदारों केा वचित रखने, महानरेगा में जरूरतमन्दों केा रोजगार के अवसर नही देने, प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खातो में जमा नही होने एवं किसानों को बीज वितरण  करने में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनता केा तुरन्त राहत पहुचानें के निर्देश दिये। मौसम की खराबी एव तेज हवाओं के कारण बिगडी हुई बीजली एवं पेयजल की व्यवस्वथाओं केा तत्काल दुरस्त करने एवं जले हुए ट्रांसर्फोमर बदलने के निर्देश जारी करते हुए विधायक ने कहा कि जनता को आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की प्राथमिकता रखें। उक्त बैठक में ब्लाॅक अध्यक्ष तीलाराम गौदारा, सरपंच गुमानसिंह, पुराराम रोडवा, ममता मेधवाल नागाणा,पीराराम नेवरी, ओमाराम सुथार, मेहताबसिंह रावलीढाणी, बाबूलाल थोरी नागाणा, जितेन्द्रसिंह उमरलाई देवीसिंह सरवडी, लूणाराम देवासी, रोशनखां, शाबीरखां सहित लोग मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ