Ticker

6/recent/ticker-posts

भंडारे का किया आयोजन, 501 सन्त महात्माओ को भेंट देकर किया सम्मान

 
 हरिद्वार गंगा तट पर चतुर्मास समापन एवम श्राद्ध पक्ष के अवसर पर गंगा जी की सांय कालीन मुख्य आरती का आयोजन करके देश,समाज,एवम गौ माता पर आए संकट को हरने के लिए माँ गंगा से मुख्य आरती व स्तुति की साथ ही श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष पर अनुभवी आश्रम ,खड़खड़ी , सुखी नदी  गंगा किनारे पर भंडारे का आयोजन करके 501 सन्त महात्माओ को भेंट ओर सम्मान कर राष्ट्र,समाज, गौ माता की सम्रद्धि हेतु प्राथना की।

उक्त कार्यक्रम परम् पूज्य महंत महामंडलेश्वर एवम राष्ट्रीय सचिव , भारत साधु समाज , निर्मल कुटीर आसोतरा के पावन सानिध्य में  श्रद्धालुओ माजीवाला सरपंच केवल सिंह , तग सिंह डोली, माधो सिंह कनोडिया, दुर्ग सिंह मेगावास भगवान सिंह फुलासर, अनोप सिंह , सवाई सिंह जेठन्तरी एवम भक्त गण साथ रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ