Ticker

6/recent/ticker-posts

तेयुप द्वारा एम बी डी डी की जागरूकता रैली

बालोतरा:- अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में तेरापंथ युवक परिषद बालोतरा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत वाहन रैली का आयोजन किया गया। तेयुप मंत्री नवनीत बाफना ने बताया कि पचपदरा विधायक श्री मदनजी प्रजापत बालोतरा की प्रथम नागरिका श्रीमती सुमित्राजी तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज जी ओस्तवाल व एमबीडीडी  के प्रायोजक ओमप्रकाश जी वेदमेहता द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एमबीडीडी के संयोजक निलेश जी सालेचा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 350 शाखाओं में एक साथ मेगा ब्लड डोनेशन का कैंप आयोजित होगा व विदेशों में भी 18 देशो में 36 जगह ये कैम्प आयोजित होगा।

तेयुप द्वारा जागरूकता रैली मुख्य मार्गों से होते हुए कंसारो का वास,संभवनाथ चौक, भेरू बाजार, गौर का चौक, कचरी रोड, नवकार कॉलनी, गांधीपुरा, आंगडिया गल्ली, रबारियों का टांका, बाड़मेर कैलेंडर रोड, शांति नगर, महावीर कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी से न्यू तेरापंथ भवन पहुँची। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोशन जी बागरेचा, राहुल जी सह मंत्री प्रकाश जी रांका सह मंत्री सतीश जी बालड़ कोषाध्यक्ष सुनील जी लुनिया संगठन मंत्री प्रकाश जी बाफना abtyp सदस्य मनोजजी ओस्तवाल किशोर मंडल प्रभारी आशीष ओस्तवाल निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद जी सालेचा सालेचा उप संयोजक कल्पेश जी सालेचा किशोर मंडल संयोजक आदित्य भंसाली,तेयुप के पूर्व अध्यक्ष,तेयुप व किशोर मंडल के सदस्य महिला मंडल निवर्तमान अध्यक्षा अयोध्या देवी ओस्तवाल उपाध्यक्षा राणी जी बाफना,सहमंत्री इंदुजी भंसाली,कोषाध्यक्ष उर्मिलाजी सालेचा कन्या मंडल प्रभारी श्वेताजी सालेचा,कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वैदमेहता के सदस्य उपस्तिथ थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ