Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद जसोल भी रक्तदान अभियान में बना सहभागी

 जसोल - अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद जसोल द्वारा विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान में सहभागी बना। शनिवार को न्यू तेरापंथ भवन सहित कुल पांच जगह  तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में मेघा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी उत्साह से लोग रक्तदान करने के पहुंचे।

तेयुप मंत्री अमित सुराणा ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणपत बांठिया, ,बालोतरा जिला अध्यक्ष महेश B. चौहान,तेरापंथ सभा अध्यक्ष उषभराज तातेड़, मंत्री कांतिलाल ढ़ेलडिया, उपासक शांतिलाल भंसाली, उपाध्यक्ष मदन सालेचा बोस, अशोक प्रदीप, ओमप्रकाश बोकड़िया, प्रवीण भंसाली सहित विभिन्न सहयोगी संस्थाओं के अध्यक्ष द्वारा उद्घाटन की गया। मंत्री अमित सुराणा ने बताया कि जसोल सहित नाकोड़ा तीर्थ, कनाना, भागवान महावीर कॉलेज,आनदं सहित कूल पांच जगह ब्लड शिविर आयोजित हुए जिसमे 251 ब्लड एकत्रित हुए।

तेयुप अध्यश तरूण भंसाली ने कहा कि मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में एक दिन में 2 हजार से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित कर अभातेयुप एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। भंसाली ने कहा कि रक्त की कितनी आवश्यक होती है ये हम सब ने देखी। लोगो को नया जीवन रक्तदान के माध्यम से दिया जा सकता हैं। तेरापंथ युवक परिषद समय समय पर आयोजन के माध्यम से लोगो मे जनचेतना व नया जीवन देने का कार्य कर रहा है। और आगे बताया कि विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने कर्मठ, युवा, उत्साही एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हजारों-हजारों युवाओं के सकारात्मक सक्रिय सहयोग से, देश के नगरों, महानगरों, कस्बों तथा सुदूर ग्रामीण अंचलों में फैली 350 से अधिक शाखाओं के बल पर, रक्तदान के महाभियान "मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के माध्यम से,  "रक्तदान का नया इतिहास" रचने की ओर कदम बढ़ाया हैं। हमारा लक्ष्य देश और विदेश में प्रवासित भारतीय नागरिकों के माध्यम से लगभग 2000 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 1 लाख 25 हजार से उपर रक्तदान हुआ।  तेरपंथ सभा, तेरापन्थ महिला मण्डल, तेरापंथ किशोर मण्डल, कन्या मण्डल, युवती मण्डल सहित काफी संस्थाओं का विशेष सहयोग मिला। साथ ही मनीष बोकड़िया, अभिषेक सालेचा, नरेश बोकड़िया, हेमंत श्रीश्रीमाल, अंकित छाजेड़, महेंद्र लुंकड़, अभीनदंन सालेचा, मितुल चौपड़ा नवनीत बोकड़िया, रौनक भंसाली, सहित तेयुप सद्स्यो की सेवाएं सराहनीय रही। 

रक्तदाताओ के उत्साहवर्धन के लिए प्रायोजक परिवार शा. पुखराज जवाहरलाल मदनलाल, मूलचन्द, राजेन्द्र कुमार, धनराज, किशोर कुमार तलेसरा परिवार, जसोल, सूरत, कल्याण, होसपेट की ओर प्रोत्साहन पुरुस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ