पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देशानुसार जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री जग्गुराम वृताधिकारी वृत बायतु के सुपरविजन में पुलिस थाना बायतू की पुलिस टीम द्वारा दुपहिया वाहन चोरी प्रकरण का खुलासा कर वाहन चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाईकल बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण- दिनांक 01.09.2022 की रात्रि में प्रार्थी श्री महेन्द्र कुमार जाति जाट (सारण) निवासी हेमजी का तला (सावलसर) पुलिस थाना बायतु की मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 04 एसएन 6225 को अर्णेश्वर धाम, खेमा बाबा मंदिर परिसर में से अज्ञात मुलजिम द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्घ में पुलिस थाना बायतू पर प्रकरण संख्य 129 दिनांक 04.09.2022 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस - सम्पति सम्बन्घी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु श्री ओमप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाकर आसूचना व तकनिकी साक्ष्य से संदिग्ध मोहनलाल पुत्र गोमदाराम जाति जाट निवासी जुगतासर कोलु पुलिस थाना बायतू व आईदानराम पुत्र गौसाईराम जाति जाट निवासी सांईयो का तला लुनाडा पुलिस थाना गिडा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर से अर्णेश्वर धाम, खेमा बाबा मंदिर से मोटर साईकिल नम्बर आरजे 04 एसएन 6225 चोरी कर ले जाना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया जाकर चोरी गई मोटरसाईकल बरामद करने में सफलता हासिल की गई। गिरफतार सुदा मुल्जिमान से चोरी के अन्य प्रकरणों के सम्बध में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1-श्री ओमप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी
2-श्री जगमालराम हैडकानि 631
3-श्री धर्माराम कानि 257
4-श्री मांगीलाल कानि 1431
0 टिप्पणियाँ