Ticker

6/recent/ticker-posts

बाडमेर : नाक-कान काटने व जानलेवा हमले व जघन्य अपराध करने के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 
पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा दिनांक 13.09.22 को सेड़वा के ग्राम सोनड़ी मे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने व नाक कान काटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर,श्री धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के निकट सुपरविजन मे श्री सुरजभानसिंह उप0निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय जाब्ता की विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा प्रकरण मे गहनता से अनुसंधान करते हुए वांछित अपराधियो के छुपने के स्थानो के संबंध मे जानकारी कर दबिश देकर आज दिनाक 17.09.2022 को ग्राम सरहद बेड़ीया जिला जालौर से प्रकरण में मुख्य आरोपी मनोहर उर्फ कंवराराम पुत्र श्री नारणाराम जाति विश्नोई निवासी खारा डेर ओगाला पुलिस थाना सेडवा व गोगाराम पुत्र श्री नारणाराम जाति विश्नोई निवासी खारा डेर ओगाला पुलिस थाना सेडवा को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किये गये है। आरोपीयों से अनुसधांन किया जा रहा है। प्रकरण में शेष मुलजिमान की गिरफतारी के प्रयास जारी है।


नोट - उक्त कार्यवाही मे श्री अचलाराम सउनि पीएस सेड़वा की विशेष भुमिका रही है।
पुलिस टीम -
1. श्री सुरजभानसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा
2. श्री अचलाराम सउनि पुलिस थाना सेडवा
3. श्री मोहनलाल कानि 1426 पुलिस थाना सेडवा
4. श्री गंगाराम कानि 1470 पुलिस थाना सेडवा
5. श्री देरामाराम कानि 1525 पुलिस थाना सेडवा
6. श्री देवाराम कानि 1327 पुलिस थाना सेडवा
7. श्री प्रेमसुख चालक कानि 1356 पुलिस थाना सेडवा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ