अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालोतरा नगर द्वारा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबंधित एमबीआर पीजी महाविद्यालय डीआरजे कन्या महाविद्यालय भगवान महावीर महाविद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से उपखंड अधिकारी को कुलपति, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री तथा तीनों महाविद्यालय के प्राचार्य के नाम ज्ञापन दिया गया। वही नगर मंत्री दिलीपसिंह चान्देसरा ने बताया कि वर्तमान में जारी परिणामों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीनों कॉलेजों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में सांकेतिक धरना किया गया। जिसमें एमबीआर छात्र संघ अध्यक्ष स्वरूपसिंह ने बताया की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया। परिणामों का पुनर्मूल्यांकन कर के जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जाए।
वही डीआरजे कन्या महाविद्यालय उपाध्यक्ष भाविका राजपुरोहित ने बताया जिस छात्र के 12वीं कक्षा में 80% अंक है उनके परिणाम में 0 अंक आए जिससे यह ज्ञात होता है कि उत्तर पुस्तिका की जांच में भारी लापरवाही दर्शाती है भगवान महावीर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि अगर उक्त मांगों का निस्तारण जल्द नहीं हुआ तो यह सांकेतिक प्रदर्शन अगली बार उग्र होकर अपनी मांगे निरंतर जारी रखेगा। प्रदर्शन के दौरान जिला संयोजक रतन चौधरी, एमबीआर महासचिव विनोद गोयल कन्या महाविद्यालय महासचिव जसोदा सोलंकी संयुक्त सचिव सारिका पटेल महावीर महाविद्यालय से उपाध्यक्ष श्रवण राजपुरोहित महासचिव संतोष प्रजापत व अनिल पालीवाल भरतसिंह युवराजसिंह हिंदूसिंह भाटी अनिल बोराणा गजेंद्रसिंह राजपुरोहित लक्ष्मण गोस्वामी कवराजसिंह विक्रमसिंह योगेश जसराज सवाईसिंह हितीका जैन पूजा त्रिवेदी कुसुम गहलोत व सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ