Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच दिवसीय वैष्णव संस्कार शिविर का समापन समारोह हुआ आयोजित

 बालोतरा 

वैष्णव सेवा समिति बालोतरा के तत्वावधान में सोमवार को समीपवर्ती देवरियाली में आयोजित पांच दिवसीय वैष्णव संस्कार शिविर का समापन समारोह हुआ। समापन समारोह में द्वारकाधीश पीठ देवरियाली के महामंडलेश्वर जगदीशदास महाराज ने शिविर में भाग ले रहे बालको को संस्कारित होने की बात कही। उन्होंने ने कहा कि समय समय पर ऐसे शिविर के आयोजित करने चाहिए। आयोजित शिविर में वैष्णव परंपरा के ज्ञान के थिरपालदास जैसलमेा रैवासा धाम के शिष्य राममूर्ति दास महाराज व कथावाचक दिनेशदास योगानंदी जोधपुर व उदारामजी वैष्णव सांचोर, श्यामदास मेली ने आथित्य के रूप में भाग लेकर शिविर में सराहनीय बौद्धिक सहयोग दिया।इस शिविर में बालोतरा व पचपदरा, जसोल, पारलु, कनाना, पाली, जोधपुर, मेली, राखी, समदड़ी, रातड़ी और आसपास के बालकों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान साधु संतों, अथितियों व शिविर में भाग लेने वाले बालकों का सम्मान किया गया। समारोह में समिति अध्यक्ष द्वारकादास कुबावत, महेंद्रदास अजीत, रामकिशोर आसोतरा, महेंद्रदास, अशोक समदड़ी, गणपत, धनश्याम, रमेश कुमार भवरानी, तनसुखदास पीपावत, रमेश कुमार पचपदरा, विनोद अग्रावत, राधेश्याम निम्बार्क, दिलीप बालवाडा, अशोक कुमार अग्रावत सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। शिविर का संचालन सचिव गणपतदास रतेऊ ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ