Ticker

6/recent/ticker-posts

संस्कार युक्त शिक्षा से देश व समाज का विकास संभव - निर्मल दास जी महाराज

मेड़ता सिटी
श्री राजपुरोहित रघुनाथ सेवा संस्थान एवं रघुनाथ सेना के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को प्रतिभा सम्मान दिव्यांगजन उत्साहवर्धन कार्यक्रम विष्णु सागर रोड स्थित राजपुरोहित छात्रावास में समारोह पूर्वक हुआ। भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव निर्मल दास जी महाराज सानिध्य में हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े 150 होनहार प्रतिभा एवं समाज के भामाशाह का सम्मान किया गया।
इस मौके पर पाली जिले के एक दिव्यांगजन को गोद लिया गया। इसके अध्ययन का पूरा खर्च राजपुरोहित रघुनाथ सेना वाहन करेगी। समारोह में महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि वर्तमान आर्थिक है. इसमें शिक्षा के बिना समाज अधूरा है शिक्षा ही समाज विकास की कड़ी है हमें अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दिलाकर राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करने होंगे समाज में व्याप्त नशाखोरी एवं अन्य कुव्यसन को बंद करने में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज को जागृत किया जा सकता है इस मौके पर बीकानेर महापौर सुशीला राजपुरोहित ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है माता-पिता अपने बच्चों को उच्च शिक्षा रहने की व्यवस्था करें वहीम बालिकाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें. इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र सिंह पुनायता अजमेर छात्रावास के अध्यक्ष अमर सिंह गुल्लर मारवाड़ रत्न देवकिशन चंपा खेड़ी डॉक्टर संतोष हनुमानगढ़ बलदेव सिंह सरवड़ी विक्रम सिंह देसलसर संपत सिंह डूकिया धन सिंह चावंडिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम में संस्था संयोजक देवी सिंह कोलासर व राजेंद्र सिंह चंपा खेड़ी ने आभार ज्ञापित किया संचालन दिलीप सिंह पल्लू ने किया कार्यक्रम में भारत साधु समाज की राष्ट्रीय सचिव मंहत निर्मल दास जी महाराज का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया इस अवसर पर जसवंत सिंह राजियासर नंदकिशोर खारिया डॉक्टर संतोष राजपुरोहित विक्रांत रावतसर बलदेव सिंह ट्विंकल चंपा खेड़ी ने विचार रखे. दौरान देवी सिंह कोलासर राजेंद्र सिंह चंपा खेड़ी बजरंग सिंह कोलासर महादेव सिंह भिवाड़ी बजरंग सिंह असल खेड़ी रघुनाथ सेवा संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग व मेहनत रही. ऐ

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा इसलिए श्री रघुनाथ सेवा संस्थान धन्यवाद की पात्र है

    जवाब देंहटाएं