Ticker

6/recent/ticker-posts

भंसाली वैश्य महा संगठन के जिला अध्यक्ष मनोनीत

बालोतरा 
अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अनिल जैन तालेड़ा ने शनिवार को बालोतरा जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी, भाजपा शहर महामंत्री रमेश भंसाली को नियुक्त किया गया। स्थानीय दावत होटल में आयोजित परिचय संगोष्ठी में महा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अनिल जैन, बालोतरा नगर परिषद सभापति श्रीमती सुमित्रा देवी जैन, ओसवाल समाज के अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल, महेश्वरी समाज के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल चण्डक ने रमेश भंसाली को जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि वैश्य समाज को एक बार संगठित करना हमारा बड़ा दायित्व व आज के समय की जरूरत है। जो वर्ग समाज की शिक्षा चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में तन मन धन से सहयोग देता है। आज वही वैश्य समाज को कई क्षत्रों में गौण किया जा रहा है। इस दौरान ओसवाल समाज अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामकिशन, माहेश्वरी समाज उपाध्यक्ष कन्हैया लाल चण्डक, जैन सोशियल ग्रुप अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, पार्षद हीरालाल गोयल, वरिष्ठ पत्रकार लालचंद पुनीत ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में पार्षद रोहित जैन, तेयुप अध्यक्ष नीलेश सालेचा, जैन नवयुवक मंडल पूर्व अध्यक्ष पंकज अन्याव, वीतराग ग्रुप के घनश्याम मालाणी, विक्रम भंडारी, पंकज छाजेड़, भवरलाल चण्डक, भाजयुमों जिला महामंत्री मुकेश सेठिया, राजू खण्डेलवाल, मुकेश गोलेच्छा, सुनील मेहता, मितेश लुंकड़, सन्दीप संकलेचा, अरविंद सालेचा, भरत गोलेच्छा, कनक बरडिया, कल्पेश सालेचा आदि उपस्थित थे। नव मनोनीत अध्यक्ष रमेश भंसाली ने आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया की संगठन के विकास व समाज की एकता में कोई कमी नही रखी जायेगी।  
फोटो केप्शन ०३ नियु1ित प00त्र सौंपते हुए।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ