Ticker

6/recent/ticker-posts

अपनी संस्कृति व संस्कारो से मना रहे कार्यक्रम

बालोतरा
कोरोना महामारी के कारण चल रहा लॉक डाउन  का समय हमें हमारी भारतीय संस्कृति व संस्कारो के संवर्धन का समय है। इस अवधि के अंतर्गत आने वाली शादी की वर्षगांठ, जन्म दिवस, नामकरण आदि कार्यक्रम पश्चिमी संस्कृति को छोड़ कर भारतीय संस्कृति से मना रहे है। 

       
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से  मान्यता प्राप्त जैन संस्कार विधि के  ह्री श्रेणी संस्कारक रमेश भंसाली लॉक डाउन के तहत जन्म दिवस, शादी की वर्षगांठ आदि पर केक काटना मोमबत्ती बुझाना को छोड़कर मंत्रो, चावल, कंकु, मांगलिक यंत्र, गुड़ व मोली के साथ  सोसिअल डिस्टनसिंग की पालना से व ऑनलाइन रूप से आयोजन कर रहे है ।
         भंसाली बताया कि हमारी संस्कृति ही हमारी विरासत है, इस अवधि में जब सारे रेस्टोरेंट होटले बंद होने के कारण मै लोगो को हमारी संस्कृति से मनाने के लिए प्रेरित करता हूं और लोग इसका आयोजन भी करते है परिणामस्वरूप बच्चो, युवाओं को एक नई संस्कारवान विधि से ऐसे आयोजन को की जनों प्रथमबार देखकर उन्हें ऐसे नयेपन आयोजन से  बहुत ही आनन्द व गौरव की अनुभूति हो रही है। अभी तक लगभग दस-बारह कार्यकर्मो का आयोजन इस तरह कर लिया है। पूर्व में केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का जन्म दिवस भी तेरापंथ भवन में जैन संस्कार विधि से आयोजन किया गया था ।
ज्ञात रहे कि रमेश भंसाली भारतीय जनता पार्टी के शहर महामंत्री, अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के जिलाध्यक्ष के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता है सोसिअल मीडिया के पर से प्रेरणादायी स्लोगन व चित्रों के माध्यम आपने स्वच्छ्ता व पर्यावरण सुरक्षा का अभियान के भी चला रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ