बालोतरा
शहर के नीलम सिनेमा के पीछे वार्ड संख्या 28 में मंगलवार का एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्टआई। इससे बाद यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। इसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फुल गए। उपखण्ड अधिकारी ने नीलम सिनेमा के पीछे वार्ड संख्या 28 में जीरो मोबिलिटी जाॅन घोषित कर दिया। वही स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में सर्वे, स्क्रीनिंग व परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच के संबंधित कार्य शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरोना पाॅजिटिव मरीज को जोधपुर शिफ्ट किया।
शहर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक नाहटा चिकित्सालय के कोरोना कोरेंटाइन में उपचाराधीन एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इससे शहर में हर का माहौल बन गया। वही लोग डरे व सहमे नजर आए। इसकी जानकारी के बाद प्रशासन के भी हाथ पांव फल गए। उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रषासन की सयुक्त बैठक बुलाकर के कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकनेे का प्लान बनाया। उस के बाद उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चन्द्र खोजा, बीसीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग डाॅ. आर आर सुथार, तहसीलदार नरेश सोनी सहित स्वस्थ्य विभाग, प्रशासन व नगर परिषद् अधिकारियों ने काॅलोनी का जायजा लिया।
दो दिन में काॅलोनी व चिकित्सालय टीम के 15 सौ लोगों की होगी स्क्रीनिंग, व परिवार के 23 लोगों का होगा कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग ने अपना एक्शन प्लान बना कर के कोरोना पाॅजिटिव मरीज की गली सहित नीलम सिनेमा के पीछे वार्ड संख्या 28 क्षेत्र व नाहटा चिकित्सालय के वे कर्मचारी व डाॅक्टर जो उससे संपर्क में आए थे उन सभी की दो दिन में स्क्रीनिंग करने का फैसला लिया। वही इस दौरान लगभग 15 सौ लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। वही मरीज के परिवार में 23 सदस्य है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 लोगों का कोरोना वायरस जांच की जाएगी।
दो माह पूर्व आया था अहमदाबाद से, पिछले पांच दिनों से था हाॅस्पीटल में भर्ती
बालोतरा में मंगलवार को मिले कोरोना पाॅजिटिव मरीज के बाद शहर के स्वास्थ्य की चिंताए बढ़ गई। है। सुत्रों के अनुसार कोरोना में पाॅजिटिव मिला मरीज दो माह पूर्व अहमदाबाद से बालोतरा आया था। इस लम्बे समय से सांस में तकलीफ के कारण उपचार चल ही रहा है। 5 जून को बिमार होने नाहटा चिकित्सालय भर्ती किया था। वहां कोरोना की भी जांच की गई। कोरोना के संभावित लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने नाहटा चिकित्सालय स्थित कोरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया। ऐसे में दो माह तक यह मरीज न जाने कितने लोगों के संपर्क में आयो होगा। यह चिंता करने का विषय है।
नीलम सिनेमा क्षेत्र में लगा कर्फ्यू, घर घर सर्वे कार्य शुरू
कोरोना का पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने नीलम सिनेमा के पीछे वार्ड संख्या 28 में जीरो मोबिलिटि जाॅन घोषित कर दिया। वही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात कर दी है। स्वस्थ्य विभाग की पांच टीमें काॅलोनी में तैनात घर घर सर्वे का कार्य शुरू किया है। इस दौरान डाॅक्टर, आशा सहयोगीनी, प्रशासन, नगर परिषद् सहित विभिन्न विभाग के लोग काॅलोनी में सर्वें, स्क्रीनिंग, कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मरीज को किया जोधपुर शिफ्ट
कोरोना मरीजों के लिए बालोतरा में कोविड केयर सेंटर असाड़ा रोड़ पर बना हुआ है। लेकिन बालोतरा में मिला पाॅजिटिव मरीज को मुख्य रूप पहले से ही सांस की तकलीफ है। ऐसे जांच के बाद कोरोना पाॅजिटिव आने से मामला गंभीर हो गया। इस सब को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इसे जोधपुर शिफ्ट कर दिया।
हमारी की अपील
कोविड-19 से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।नोवल कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। खांचते व छिंकते समय हमेशा अपने मुंह को रुमाल या टिशु से ढके। हाथों को लगातार साबुन से धोएं। अपनी आंख नाक व मुंह को छूने से बचे। अगर किसी को खांसी बुखार व सांस लेने में तकलीफ हो तो उससे कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए। जरूरत पड़ने पर नजदीक के क स्वास्थ्य केंद्र जाए या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।
इनका कहना
बालोतरा शहर में दो दिन में 15 सौ लोगों की स्क्रीनिंग होगी। परिवार के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट होगा। वही काॅलोनी में घर घर सर्वें का काम किया जाएगा।
डाॅ. आर आर सुथार, बीसीएमएचओ, बालोतरा
4 टिप्पणियाँ
बालोतरा में सभी टेस्ट होना चाहिए
जवाब देंहटाएंसावधानी बरते
जवाब देंहटाएंजनता प्रशासन द्वारा निर्धारित किए नियमों का पालन करे वे ही समाज के लिए आवश्यक है धन्यवाद
जवाब देंहटाएंPure balotra me karfyu lagana chahiye
जवाब देंहटाएं