Ticker

6/recent/ticker-posts

बालोतरा : गो आक्रोश रैली में थान सिंह डोली के नेतृत्व में गो भक्तो का इंकलाब, बालोतरा बन्द सफल

रालोपा प्रदेशाध्यक्ष सहित कई साधु संत सहित कई संगठन के पदाधिकारी हुए शामिल 

प्रशासन की वार्ता के सहमति के बाद धरना स्थगित

बालोतरा में पिछले 5 दिन से चल रहे धरने में शुक्रवार को किसान नेता थान सिंह डोली के नेतृत्व में विशाल गो आक्रोश रैली निकाली गई एवं धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कई साधु-संतों ने भाग लिया और गौ माता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए संकल्प लिया गया। 



रालोपा प्रदेश अध्यक्ष भोपालगढ़ विधायक पुखराज जी गर्ग ने गो आक्रोश रैली में पधार कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से गौ माता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए रालोपा अगर जरूरत पड़ी तो और बड़ा आंदोलन करने की बात भी कहीं और बीजेपी कांग्रेस के गठजोड़ को भी उजागर किया। साथ में यह भी बताया की किसान और गाय की बात आती है तो दोनों पार्टियां धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है लेकिन असल में आज बालोतरा में गौ माता को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने की जरूरत पड़ी तो दोनों पार्टियां गायब हो गई। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उमेदाराम बेनीवाल संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और सभापति मानव धर्म को समझते हुए अपना तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

शिवसेना के जबर सिंह ने कहा कि अगर समय रहते काजी हाउस आसपास घूम रहे नंदी के लिए चारा पानी का इंतजाम नहीं किया गया तो जल्दी बालोतरा में बड़ा हादसा हो सकता है। थान सिंह डोली ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 दिनों से प्रशासन द्वारा इस मामले असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए धरना स्थल पर आकर बात नहीं की यह दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही सभापति के इस्तीफे की मांग और संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट करने और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए इंतजाम करने कि प्रशासन से अपील की। और गाय माता के नाम पर राजनीति करने वालों को खुली चुनौती दी कि अब आपका असली चेहरा लोगों के सामने आ चुका है और आने वाले समय में इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहें जनता आपको सबक सिखाएगी साथ ही यह भी कहा कि अगर 7 दिन में समाधान नहीं हुआ तो आगे भूख हड़ताल और उग्र आंदोलन भी करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

शिवप्रसाद जी ने संबोधित करते हुए कहां की सनातन धर्म मैं गाय माता का बहुत बड़ा योगदान है और माता का दूध पीने वाले सभी गौ भक्तों को गौ माता के न्याय दिलाने के लिए सहयोग करना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए नितिन वैष्णव राजू चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मैं बालोतरा बंद करवाने के लिए व्यापारी भाइयों से निवेदन करके मुख्य बाजार बंद करवाया टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष तालीम ने बताया कि आज अगर मुस्लिम का बेटा एक गायक को टक्कर मार देता दो बालोतरा में हजारों की संख्या में नकली गौ भक्त और राष्ट्रीय स्तर के नेता आ जाते लेकिन 126 गौ माता के मृत्यु के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मौन धारण करना अपने आप में बहुत बड़े घोटाले के संकेत देता है प्रशासन से वार्ता के बाद धरना स्थगित तुरंत प्रभाव से ठेकेदार के संस्थान पर रोक लगाने और जल्दी कमेटी की रिपोर्ट पेश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में पर बनी सहमति और 7 दिन का अल्टीमेट भी दिया गया रैली नगर परिषद से शुरू होकर प्रथम फाटक से क्षत्रियों का मोर्चा होते हुए उपखंड कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंच कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ता की राजू राजू भाई माली ने मंच का संचालन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की इस दौरान संगीत अकादमी के अध्यक्ष शिवपुरी जी महंत चेतन गिरी जी भजन गायक कलाकार हर्ष माली  राजू सुथार भंवराराम  गायणा भैरू सिंह पटेल जेठू सिंह सर सिंगरी रालोपा सिणधरी ब्लॉक अध्यक्ष मगाराम बेनीवाल मुन्ना भाई लेखराज भाटी राम सिंह कुलदीप सिंह मुकेश सिंह जगदीश सिंह संपत खारवाल धोरीमना से भंवरा राम जी सहित हजारों की संख्या में गौ भक्त बालोतरा में गो आक्रोश रैली में पहुंचकर सफल बनाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ