Ticker

6/recent/ticker-posts

31 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद करने में सफलता. एक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो व हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी चौहटन के सुपरविजन में श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ 31 ग्राम एमडी के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :- अवैध मादक पदार्थो व हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में दिये गये निर्देशानुसार श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय पुलिस टीम द्वारा गस्त व नाकाबन्दी के दौरान सरहद कितनोरिया में भजनलाल पुत्र नारायणराम जाति विश्नोई उम्र 28 साल निवासी विश्नोईयो की ढाणी, कालू की बेरी कितनोरीया, पुलिस थाना धनाऊ, के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ 31 ग्राम एमडी बरामद की जाकर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धनाउ में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसन्धान व पूछताछ की जा रही है।
नोट- उपरोक्त कार्यवाही करवाने में श्री गोपाल जाणी कानि 1502 की विशेष भूमिका रही।
पुलिस टीम
1 श्री मीठाराम उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाऊ
2. श्री करणसिंह हैड कानि 411 पुलिस थाना धनाउ
3. श्री शम्भुराम हैड कानि 81 पुलिस थाना धनाऊ
4. श्री प्रेमाराम कानि 861 पुलिस थाना धनाऊ
5. श्री जैसाराम कानि 164 पुलिस थाना धनाऊ
6. श्री गोपाल कानि 1502 पुलिस थाना धनाऊ
7. श्री सुरेन्द्र खोखर कानि. चालक नम्बर 158 पुलिस थाना धनाऊ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ