पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में श्री नितेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री शुभकरण वृताधिकारी गुडामालानी के सुपरविजन में श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय टीम द्वारा अवैध 10 किलो डोडा पोस्त, एक पिस्टल के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :- अवैध मादक पदार्थो व अवैध हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में दिये गये निर्देशानुसार श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा सायकालीन गस्त के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना पर मेगा हाईवे पर स्थित हरीओम होटल पर दबिश दी जाकर होटल संचालक अशोक कुमार पुत्र श्री पेमाराम जाति विश्नोई निवासी लूणवा चारणान पुलिस थाना गुड़ामालानी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक युएसए मोडल पिस्टल बरामद करनें में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेश्ववरी पर एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अवैध मादक पदार्थ व हथियार की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसन्धान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम
1. श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी रागेश्वरी।
2. श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी सिणधरी।
3. श्री मनोहरलाल हैड कानि.1022
4. श्री डालूराम कानि. 949
5. श्री जूझाराम कानि.1432
6. श्री जोगेन्द्र कानि.723
7. श्री लिखमाराम कानि.1716
8. श्री शेतानसिंह कानि.93
0 टिप्पणियाँ