3 क्विंटल 90 किलोग्राम विधुत तार व वारदात में प्रयुक्त वाहन बरामद करने में सफलता
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में पुलिस थाना शिव पुलिस टीम द्वारा तार चोरी के प्रकरण का खुलासा कर 3 आरोपियों को दस्तयाब कर 3 क्विंटल 90 किलो विधुत तार व घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण- दिनांक 03.09.20232 को प्रार्थी श्री जेठाराम जाति जाट हाल LNA कम्पनी इन्चार्ज ने पुलिस थाना शिव पर रिपोर्ट इस आशय पेश की कि अडानी हाइब्रीड एनर्जी कम्पनी में LNA & Infraprojects Pvt Ltd का ग्राम रणकदेव में 33 केवी लाईन का कार्य चल रहा है जिसमें 01.09.22 की रात्रि में हमारी लाईन पर अज्ञात चोरों द्वारा 33 केवी लाईन के मेटेरियल की चोरी कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
कार्यवाही पुलिस :- सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव के नेतृत्व में श्री हरीराम स.उ.नि. मय टीम द्वारा प्रकरण में अज्ञात मुलजिमानों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए प्रकरण संख्या 119/2022 धारा 379 भादसं पुलिस थाना सांकड़ा में जेर हिरासत पुलिस मुलजिम कासम खान उर्फ काछु खान पुत्र मीरखान जाति मुसलमान निवासी रायधन की ढाणी, सांकड़ा द्वारा तारी चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर दिनांक 15.09.2022 को न्यायालय से मुलजिम कासम खान उर्फ काछु खान का प्रोडेक्शन वारण्ट प्राप्त कर जिला उप कारागृह पोकरण, जैसलमेर से मुलजिम को बाद पूछताछ प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से की गई पूछताछ के आधार पर आज दिनांक 16.09.2022 को इसके सहयोगी मुलजिमान समंदर खान पुत्र फखरेखान जाति मुसलमान निवासी खुहडा व कन्नु खान उर्फ रसुल खान पुत्र अलादीन खान मुसलमान निवासी रायधन की ढाणी, सांकडा को दस्तयाब कर बाद पूछताछ प्रकरण में गिरफ्तार किये जाकर मुलजिमान की निशादेही में प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त वाहन बोलरो केम्पर एवं माल मसरूका विद्युत तार वजनी 3 क्विंटल 90 किलोग्राम बरामद करने में सफलता हासिल की है। मुलजिमानो को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम-
श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. ,थानाधिकारी
श्री हरीराम स.उ.नि.
श्री दीपराज कानि. 1542
श्री हनुवन्त चौधरी कानि. 1794
श्री ओमप्रकाश कानि. 655
0 टिप्पणियाँ